हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित चोरल छात्रावास से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां महिला वॉर्डन पर आरोप लगे हैं कि वह रात में बाहर से गैर मर्दों को हॉस्टल के अंदर बुलाती थी। इसके बाद वहां लगे CCTV भी बंद कर देती थी। अंदर पहुंचे पुरुष न सिर्फ बैठकर शराब का सेवन करते थे, बल्कि छात्राओं से अभद्र व्यवहार करते थे। यही नहीं, उसके इशारे पर लड़कियों को जबरन पकड़कर बाहर भी ले जाया जाता था। छात्राओं के आरोप के बाद वॉर्डन को निलंबित कर दिया गया है।  

MP की पहली आदिवासी महिला IAS पहुंची इंदौर, मंत्री विजय शाह और तुलसी सिलावट ने किया सम्मान

वहीं इस घटना के बाद आज मध्य प्रदेश के जनजाति कार्य विभाग के मंत्री विजय शाह आज इंदौर पहुंचे। उन्होंने चोरल के छात्रा हॉस्टल में जो समस्याएं और लापरवाही सामने आई हैं, उन पर मीडिया से बात की। मंत्री शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं। इसे लेकर एक विशेष कमेटी बनाई गई है। जिसमें आठ मंत्री शामिल हैं। यह कमेटी प्रदेश के सभी एससी, एसटी, ओबीसी और आदिवासी छात्रावासों की जांच करेगी और 15 दिनों में रिपोर्ट देगी। 

Jabalpur Investor Summit: जबलपुर कॉन्क्लेव को लेकर मुख्यमंत्री बोले- बड़ी संख्या में निवेश प्रस्ताव आने की संभावना

मंत्री शाह ने यह भी कहा कि सभी सरकारी कन्या छात्रावासों में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इसमें नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे और पंचिंग मशीनें लगाई जाएंगी, ताकि सुरक्षा की व्यवस्था मजबूत हो सके। 

बता दें कि शिकायत के बाद जांच के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने एसडीम महू और आदिम जाति कल्याण विभाग की टीम को छात्रावास भेजा। जिसमें जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई। इसके बाद वार्डन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। पोस्ट वार्डन शिल्पा गोड़ के संबंध कईं लोगों से रहे हैं। जिसे लेकर बीते दिनों एक विवाद भी हुआ था। जिसकी सिमरोल थाने पर FIR भी दर्ज हुई थी।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m