हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में नल का पानी अब जरूरत नहीं, बल्कि डर का दूसरा नाम बन चुका है। दूषित पानी से अब तक 17 लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में ऐसा खौफ है कि लोग नल का पानी हाथ तक लगाने से डर रहे हैं। हालात यह हैं कि अब चाय तक नल के पानी से नहीं, बल्कि बिसलेरी और सील पैक बोतलों के पानी से बनाई जा रही है।
भागीरथपुरा की टोपीवाली चाय की दुकान हो या फिर क्षेत्र की अन्य छोटी-बड़ी दुकानें, हर जगह बोतलबंद पानी का इस्तेमाल खुलेआम किया जा रहा है। दुकानदार साफ कहते हैं कि नल का पानी इस्तेमाल करने का जोखिम कोई लेने को तैयार नहीं है। ग्राहकों का भी साफ संदेश है कि नल के पानी से बनी चाय या खाना अब कोई नहीं लेगा। डर सिर्फ दुकानों तक सीमित नहीं है। घरों के अंदर भी हालात बेहद गंभीर हैं। पीने का पानी ही नहीं, बल्कि खाना बनाने, बच्चों के दूध और बुजुर्गों के लिए भी लोग सील पैक बोतल और आरओ वाटर खरीदकर इस्तेमाल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में जहर बन गया पीने का पानी! 5 साल में 18.93 लाख लोग बीमार, इंदौर जैसे शहरों में सिस्टम पूरी तरह फेल, जन स्वास्थ्य अभियान इंडिया की रिपोर्ट में खुलासा
गरीब-मध्यमवर्गीय के लिए आर्थिक बोझ, दूसरा रास्ता नहीं
इससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों पर रोजाना आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है, लेकिन मजबूरी ऐसी है कि कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आता। इंदौर नगर निगम ने क्षेत्र में पानी के टैंकरों की व्यवस्था जरूर करवाई, लेकिन लोगों का भरोसा उस पर भी नहीं बन पाया। टैंकरों के अंदर जंग लगी तस्वीरें सामने आने के बाद रहवासियों ने टैंकर से पानी लेना बंद कर दिया। लोगों का कहना है कि जब टैंकर ही सुरक्षित नहीं हैं, तो उनसे मिलने वाला पानी कैसे भरोसेमंद हो सकता है।
ये भी पढ़ें: MP का जल नहीं है निर्मल! मुरैना में गोबर जैसे रंग का मिल रह पानी, जबलपुर में कांग्रेस कर रही सैंपल टेस्ट, भागीरथपुरा में 10 हजार खर्च कर RO लगवा रहे लोग
हर गली में गूंज रहा यही सवाल…
भागीरथपुरा में आज हालात यह हैं कि नल का पानी छोड़िए, लोग नल के पास जाने से भी डर रहे हैं। सवाल यह है कि 17 मौतों के बाद भी अगर लोग चाय तक बोतलबंद पानी से बनाने को मजबूर हैं, तो जिम्मेदारी किसकी है ? कब तक भागीरथपुरा के लोग डर और असुरक्षा के साए में जीते रहेंगे। यह सवाल अब हर गली, हर घर में गूंज रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


