![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। जहां शौहर की दूसरी महिला से दोस्ती होने के चलते पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी। अब पुलिस ने इस मामले में मृतिका के पति, जेठ, ससुर समेत उसकी महिला दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
यह पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, अजरूद्दीन नामक व्यक्ति का किसी दूसरी महिला के साथ दोस्ती थी। यह बात उसकी पत्नी अंजुमन को नागवार गुजरी और उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पत्नी ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
ये भी पढ़ें: हत्या या आत्महत्या? स्कूल में फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
खजराना थाना के प्रभारी मनोज सेंधवा ने बताया कि कुछ दिन पहले अंजुमन नाम महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि मृतक महिला के शौहर अजरूद्दीन का दूसरी महिला से दोस्ती थी। जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया है। इस मामले में पति अजरूद्दीन, जेठ इरफान, ससुर इस्माइल और एक अन्य महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें: नगर निगम की 13 दुकानों पर चला बुलोडजर: प्रशासन की टीम खुद ही तोड़ने पहुंची, जानिए क्या है वजह
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें