हेमंत शर्मा, इंदौर। अगर आप भी सड़क या सिग्नल पर खड़े भिक्षुक को भीख देते हैं तो सावधान हो जाइये क्योंकि अब आपके ऊपर पुलिस कार्रवाई कर सकती है। दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर को भिक्षुक मुक्त करने के अभियान में तेजी लाई जाएगी। इंदौर कलेक्टर ने इसके लिए रणनीति बनाई है। जिसके बाद अब भीख मांगने वालों पर तो प्रशासन कार्रवाई करेगा। साथ ही उन लोगों पर भी सख्ती बरती जाएगी जो लोग भिक्षा देकर इसे बढ़ावा देते हैं।  

गोवंशों को अज्ञात वाहन ने कुचला: 10 से ज्यादा गायों की मौत, आरोपी फरार, हिंदू संगठन ने की कार्रवाई की मांग 

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट भिक्षुक मुक्त भारत को साकार करने के लिए इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने एक नई रणनीति इंदौर के लिए बनाकर तैयार की है। अब भिक्षावृत्ति करने वालों पर कार्रवाई होगी ही। इसके साथ भिक्षा देने वाले लोगों के ऊपर भी धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इंदौर के अलग-अलग चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी। इसमें यह देखा जाएगा कि किन गाड़ियों से लोगों ने भिक्षुकों को भीख दी है। 

दबंगों ने दलित परिवार पर बरपाया कहर: पिता को अर्धनग्न कर रस्सी से बांधकर पीटा, बेटी को भी नहीं बख्शा, VIDEO वायरल

इसके साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस भी अगर भिक्षावृत्ति करते लोगों को देखती है तो उनके ऊपर कार्रवाई करेगी। उनके साथ इसे बढ़ावा देने वालों पर भी नकेल कसी जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह जल्द ही इस आदेश को जारी करने वाले हैं। लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि भिक्षुक मुक्त अभियान को और तेज करने के लिए रणनीति बनाकर तैयार कर ली गई है। जल्द ही इस आदेश को जारी किया जाएगा जिसके बाद भिक्षावृत्ति में तो कमी आएगी ही। इसके साथ ही लोग भी भिक्षा देने से बचेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m