हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के निजी अस्पताल में महिला पटवारी की तीसरी मंजिल से गिरने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. उसके बाद उसी अस्पताल में महिला पटवारी के संक्रमित पति की भी मौत हो गई. पटवारी सोनम रघुवंशी धार जिले के देपालपुर में पदस्थ थी.
इसे भी पढ़ें ः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अब्दुल रजाक का निधन, पुलिस ने शहर को बनाया छावनी
घटना शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र की है. यहांमहिला पटवारी सोनम रघुवंशी के पति कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे. जहां उनका शहर के राजश्री अपोलो अस्पताल में एक महीने से इलाज चल रहा था. इस दौरान बुधवार को करीब एक बजे पटवारी सोनम रघुवंशी की अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरने पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं पत्नी की मौत का सदमा न बर्दाश्त कर पाने के कारण 1 घंटे बाद पति की भी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें ः आप का आरोप, निजी डिस्ट्रीब्यूटर ड्रग इंस्पेक्टर की मदद से ब्लैक फंगस के इंजेक्शन में कर रहा गड़बड़ी, कलेक्टर से शिकायत
जानकारी के मुताबिक सोनम रघुवंशी धार जिले के देपालपुर में पटवारी के रूप में पदस्थ थीं. इस दौरान पति के संक्रमिक हो जाने के बाद गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उनकी देखभाल के लिए पत्नी सोनम भी मौजूद थी.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक