हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर अप्रोच करने वाली युवती ने एक वीडियो और अपलोड किया है। जिसमें वह रंजीत को जमकर लताड़ लगाते हुए दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं मैसेज के स्क्रीन शॉट के साथ वीडियो अपलोड किया है। फिलहाल रंजीत सिंह को लाइन अटैच किया गया है। इस पूरे मामले की जांच डीसीपी राजेश दंडोतिया कर रहे है।
दरअसल, इंदौर के चर्चित ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दावा किया गया है कि रंजीत सिंह ने उन्हें मैसेज भेज इंदौर आने के लिए फ्लाइट की टिकट और होटल में ठहरने का ऑफर दिया।
ये भी पढ़ें: इंदौर के ‘डांसिंग कॉप’ रंजीत पर युवती ने लगाए अप्रोच करने के गंभीर आरोप, कहा- फ्लाइट-होटल का दिया ऑफर; ट्रैफिक जवान बोले- बदनाम करने की साजिश, लीगल एक्शन लूंगा
लाइन अटैच
वीडियो में युवती ने रंजीत पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया। विभाग ने रंजीत सिंह को यातायात थाने पर लाइन अटैच कर दिया है, यानी उन्हें अस्थायी रूप से ड्यूटी से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई वीडियो में लगाए गए आरोपों की जांच के लिए की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संवेदनशील है और पूरी जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
ये भी पढ़ें: ‘डांसिंग कॉप’ रंजीत सिंह लाइन अटैच: वायरल Video के बाद पुलिस विभाग ने लिया एक्शन, युवती ने लगाए हैं गंभीर आरोप
रंजीत की सफाई के बाद युवती ने अपलोड किया एक और वीडियो
हालांकि, रंजीत सिंह ने इन सभी आरोपों से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो उनकी बदनामी करने की साजिश है। रंजीत ने स्पष्ट किया कि उन्हें युवती का कोई व्यक्तिगत संदेश भेजने का कोई इरादा नहीं था और न ही ऐसा कुछ किया। वे विभाग के फैसले का सम्मान करते हुए जांच में सहयोग करने को तैयार हैं। रंजीत सिंह का कहना है कि उनके डांस वीडियो हमेशा से पॉजिटिव रहते हैं और यह आरोप उनकी इमेज खराब करने का प्रयास है। रंजीत की सफाई के बाद युवती ने एक और वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह रंजीत को जमकर लताड़ लगाते हुए दिखाई दे रही है। वहीं वीडियो के आखिर में स्क्रीन शॉट भी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें