अमृतांशी जोशी,भोपाल। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में टाप थ्री में प्रदेश के दो शहर आए हैं। टाप 10 में मध्यप्रदेश के चार जिले हैं जिसमें इंदौर को देशभर में प्रथम स्थान मिला है। इस प्रतियोगिता में भोपाल तीसरे नंबर पर है। इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों के 188 जिले शामिल किए गए थे। इस उपलब्धि के लिए विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर 7 जून को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर को सम्मानित किया जाएगा।

7 जून को दिल्ली में होने वाले आयोजन में मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल सहित देश के शीर्ष 75 जिलों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल के अलावा पांचवें नंबर पर उज्जैन और सातवें क्रम पर जबलपुर हैं। इसके अलावा प्रदेश के ग्वालियर को इस प्रतियोगिता में 12 वां स्थान, रीवा को 17वां स्थान, सागर को 23वां स्थान और सतना को 74वां स्थान मिला है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी बधाई, इंदौरी अंदाज में सीएम ने लिखा
वाह भिया!
आपने फिर कर दिखाया।
आज मैं गर्वित और हर्षित हूं आप सब मध्यप्रदेशवासियों को सूचित करते हुए कि इंदौर ने @fssaiindia द्वारा आयोजित ‘ईट राइट चैलेंज’ जीत कर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया है। इसी ‘ईट राइट चैलेंज’ में भोपाल तीसरे, उज्जैन पांचवें और जबलपुर सातवें स्थान पर आकर मध्यप्रदेश के गौरव में चार चांद लगाने का उत्कृष्ट कार्य किया है। मैं समस्त अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को साधुवाद और बधाइयां देता हूं जिनके अथक परिश्रम से यह परिणाम मिला है।

देशभर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता की तरह साफ-सुथरे और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों व भोजन को लेकर यह स्पर्धा शुरू की गई है। साफ-सुथरे और अच्छे खाने को लेकर भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) की ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में पहले स्कूल भी शामिल किए गए थे। इसमें खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई और नमूने लिए गए। इंदौर में करीब तीन हजार खाद्य व्यापारी हैं। सभी लाइसेंसधारी व्यापारियों के प्रतिष्ठान का भौतिक सत्यापन भी किया गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus