हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (Kamla Nehru Prani Sangrahalaya) से एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, जेब्रा (Zebra) ने फॉल्स (शावक) को जन्म दिया है। अब जू में जेब्रा की संख्या बढ़कर दो से तीन हो गई है। इसी साल जनवरी में जेब्रा के जोड़े को गुजरात (Gujarat) से इंदौर लाया गया था। एक साल के अंदर ही जू को बड़ी उपलब्धि मिली है।

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में खुशी की लहर दौड़ गई। क्योंकि यहां एक जेब्रा ने फॉल्स को जन्म दिया है। इस नए सदस्य के आगमन से जू में जेब्रा की संख्या अब दो से बढ़कर तीन हो गई है। जनवरी में ही गुजरात से लाए गए जेब्रा के इस जोड़े ने प्राणी संग्रहालय को एक साल के भीतर ही बड़ी उपलब्धि दिलाई है।

कल देर रात हुआ जन्म

रविवार देर रात को जेब्रा के बच्चे का जन्म हुआ, जिससे जू के स्टाफ और आगंतुकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। प्राणी संग्रहालय के अधिकारियों ने इस नवजात शावक की देखभाल के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। शावक और उसकी मां दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें विशेष देखरेख में रखा गया है।

इंदौर जू की बढ़ी रौनक: चिड़ियाघर में आया नया मेहमान, अफ्रीकन जेब्रा देखने लगी भीड़

संग्रहालय के लिए बड़ी उपलब्धि

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के निदेशक ने बताया कि ‘यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। जेब्रा का यह शावक हमारे प्राणी संग्रहालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और हमें उम्मीद है कि यह हमारे आगंतुकों को आकर्षित करेगा।’ इस नई खुशी के साथ, इंदौर का यह प्राणी संग्रहालय और भी अधिक आकर्षक बन गया है। पर्यटकों के लिए यह एक नई रोचकता होगी और खासकर बच्चों के लिए यह अनुभव अत्यंत रोमांचक होगा।

एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गुजरात से लाया गया था

आपको बता दें कि एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम (Animal Exchange Programme) के तहत इस अफ्रीकन जेब्रा को गुजरात से इंदौर लाया गया था। इसके बदले में इंदौर से व्हाइट टाइगर गुजरात के जामनगर भेजा गया। इंदौर के प्राणी संग्रहालय (Indore Zoo) में जेब्रा के आने से रौनक बढ़ गई हैं।

वाह क्या नजारा है! अपने तीन शावकों के साथ पानी में आराम फरमाती दिखी बाघिन, देखें Video

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m