चंकी बाजपेयी, इंदौर। महाराष्ट्र में आयोजित हो रहे चेतक फेस्टिवल के लिए कई शहरों से घोड़े ले जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में मध्य प्रदेश का कोई घोड़ा न हो, यह असंभव है। इंदौर से 16 साल का ‘जान’ नाम का घोड़ा इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को रवाना हुआ। यह देशभर के 20 हजार घोड़ों को कड़ी चुनौती देगा। इंदौर के घोड़े ‘जान’ की डाइट जानकर आपका भी दिमाग चकरा जाएगा।
काफिले के साथ निकला घोड़ा
13 साल के बाद महाराष्ट्र के सारंगखेड़ा में आयोजित चेतक फेस्टिवल में शामिल होने के लिए जान अपने पूरे रुतबे के साथ काफिले के रूप में निकाला। जान के मालिक का कहना है कि वहां पर होने वाले फेस्टिवल में कई स्पर्धा में शामिल होगा। प्रदेश के लोगों की दुआ से जरूर जीत हासिल करके आएंगे।
रैंप वॉक और खूबियों की कसौटी से गुजरेंगे घोड़े
जान की देखरेख करने वाले बबलू पटेल ने बताया कि घोड़ों का सबसे बड़ा फेस्टिवल सारंगखेड़ा में होता है जो हर साल आयोजित किया जाता है। यहां पर भारत के कई राज्यों और शहरों से विभिन्न नस्ल के घोड़े आते हैं। जिसमें इनकी कई स्पर्धा होती है। घोड़े को बाकायदा रैंप पर वॉक करवाया जाता है तो वहीं घोड़े की खूबियों के अनुसार उन्हें इनाम और ट्रॉफी भी दी जाती है। रेस से लेकर चाल ढाल की स्पर्धा भी होती है।
13 साल पहले धमाल ने जीती थी ट्रॉफी
13 साल पहले धमाल नाम की घोड़ी ने सारंगखेड़ा से फर्स्ट प्राइज जीती थी। 13 साल के बाद अब इंदौर से जान को ले जाया जा रहा है। उसे सुरक्षित तरीके से ले जाया जाएगा। उसके आगे 2 फॉर व्हीलर चलेंगे। दो दिनों की फेस्टिवल में हिस्सा लेकर वापस इंदौर आएगा।
देखरेख में हर महीने होता है 70 हजार खर्च
केयर टेकर शमशेर पटेल का कहना है कि इसकी देखरेख में हर महीने 60 से 70 हजार का खर्च आता है। जिसमें 3 लीटर सुबह और तीन लीटर शाम को गाय का विशेष दूध दिया जाता है। 2 किलो चने और मावा मिष्ठान के साथ ही काजू, पिस्ता भी दिया जाता है, ताकि इसकी डाइट बनी रहे।
मौसम के अनुसार मिलती है सुविधा
इसे मौसम के अनुसार सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। तीन कर्मचारी इसकी देखरेख करते हैं। ठंड का मौसम है तो गर्म कपड़े से ढक कर रखा जाता है। गर्मी में कूलर, पंखे की हवा और पानी की बौछार से ठंडा रखा जाता है। इस घोड़े को पंजाब से लाया गया था जो की मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



