हेमंत शर्मा, इंदौर। कला का कीड़ा काटे तो समझ लीजिए आग लगना तय है। और इंदौर के इंद्रनील मजूमदार में तो ये आग ज्वाला बन चुकी है। ये नाम अब सिर्फ शहर नहीं, दुनिया के रिकॉर्ड बुक में गूंज रहा है।

21 दिन में बना दिए वर्ल्ड रिकॉर्ड

उन्होंने सिर्फ 21 दिन में 3700 कोरोना वॉरियर्स के पोर्ट्रेट बनाकर रिकॉर्ड बना डाले। कोरोना लॉकडाउन में जहां लोग पकोड़े तल रहे थे, वहीं इंद्रनील ब्रश से इतिहास रच रहे थे। नतीजा… पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड और सीधा इंटरनेशनल रिकॉर्ड बुक में उनकी एंट्री हो गई। 

लगातार 28 घंटे जागकर कैनवास पर उतारे 200 चेहरे

क्या आप लगातार 28 घंटे जाग सकते हैं? इंद्रनील ने ना सिर्फ जागकर पेंटिंग की, बल्कि 200 लोगों के चेहरे कैनवास पर उतार दिए। ब्रश चलाया और रफ्तार से नया इतिहास बन गया। उन्होंने यो-यो हनी सिंह को 10 बार ट्रिब्यूट देकर 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दिए। आपने सही पढ़ा। एक नहीं, दो नहीं… सीधे 10 अलग-अलग माध्यमों में हनी सिंह की 10 कलाकृतियां बनाकर इंद्रनील ने कमाल कर दिया।

सोशल मीडिया पर इनकी ये सीरीज़ वायरल भी हुई थी। बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स तक, मशहूर हस्तियों की दीवारों पर टंगी इंद्रनील की पेंटिंग्स, खुद उनकी शोहरत की गवाही देती हैं। कहा जा रहा है कि कई स्टार्स खुद उन्हें कॉल करके पोट्रेट मांग चुके हैं।

अब कृष्ण की 16 कलाएं, और 16 नए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स!

अब इंद्रनील का अगला मिशन आध्यात्मिक है। भगवान श्रीकृष्ण की 16 दिव्य कलाओं पर आधारित पेंटिंग्स की सीरीज पर काम कर रहे हैं, और हर पेंटिंग एक नया रिकॉर्ड बनाएगी- ऐसा दावा खुद इंद्रनील का है। उन्होंने कहा, “मेरी कला सिर्फ रंगों से नहीं, संस्कारों से बनी है।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H