हेमंत शर्मा, इंदौर। 14 जुलाई को देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का नाम ‘गिनीज ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड’ (Guinness Book of World Records) में दर्ज होने वाला है। इन दिन महज तीन घंटे में 51 लाख पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। इसे लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज शनिवार को सभी अधिकारी के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश दिए।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आचार संहिता खत्म होने के बाद यह ऑफिशियल बैठक ली गई है। जिसमें अभी तक 40 लाख पेड़ पौधों को लगाने की जगह तय हो चुकी है। वहीं समय-समय पर बैठकें चलेगी और आगे की योजना भी बनाई जाएगी। इंदौर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। इतने बड़े लेवल पर पेड़-पौधे लगाने के लिए कई मशीनों की जरूरत पड़ती है।

अवैध खनन रोकने गई टीम पर माफियाओं ने किया हमला, मारपीट कर जब्त वाहन छुड़ा ले गए बदमाश

मंत्री ने आगे कहा कि नगर निगम के पास जो मशीन है उसके अलावा अतिरिक्त भी किराए पर मशीन ली जाएगी। गड्ढे खोदने में समय लगता है, इसलिए यह कार्य शुरू किया जा रहा है। पेड़ों के संरक्षण के लिए ग्रीन नेट भी लगाई जाएगी, जिससे जो पेड़ लगाए हैं उनको कोई नुकसान न नहीं हो। हमारे मुख्य एजेंसी नगर निगम रहेगी। पुष्यमित्र भार्गव सारे मॉनिटरिंग करेंगे। इंदौर एक इतिहास बनाने जा रहा है।

‘कांग्रेस को नए अध्यक्ष की तलाश करनी चाहिए…’, BJP बोली- जीतू पटवारी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H