Indraprastha Gas Limited का शेयर गुरुवार के कारोबारी सत्र में 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ ट्रेड करता नजर आ रहा है. इस बढ़त के चलते इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) का शेयर आज 374 रुपए के स्तर को भी टच कर दिया है। वहीं बुधवार को 360 रुपए के स्तर पर शेयर क्लोज हुए थे।

कंपनी के शेयर में क्यों आई तेजी?

दरअसल, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने पर विचार कर रही है, जिसके बाद आज से शेयर में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है.

बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर पर फैसला (Indraprastha Gas Limited)

इसके अलावा कंपनी की बोर्ड मीटिंग (board meeting) 10 दिसंबर 2024 को होगी. बोर्ड के सदस्यों (board members) के सामने बोनस शेयर (bonus shares) का प्रपोजल पेश किया जाएगा. अगर कंपनी के बोर्ड मेंबर्स बोनस शेयर जारी करने पर अपनी सहमति देते हैं तो कंपनी के निवेशकों को बोनस शेयर मिलेंगे.

बोनस अनुपात और रिकॉर्ड तिथि ?

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेयरों पर दिए जाने वाले बोनस के अनुपात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि आगामी बोर्ड मीटिंग में बोनस अनुपात, रिकॉर्ड डेट और बोनस शेयर कब जारी किए जाएंगे, इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.

दिल्ली एनसीआर में कंपनी का बड़ा ग्राहक आधार है

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड कंपनी 1998 से बाजार में मौजूद है. यह मुख्य रूप से प्राकृतिक गैस के वितरण के कारोबार से जुड़ी है. कंपनी अपना ज्यादातर कारोबार दिल्ली एनसीआर के इलाकों में करती है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड कंपनी गेल, भारत पेट्रोलियम और दिल्ली सरकार के साथ ज्वाइंट वेंचर में काम करती है.

शेयर प्रदर्शन (Indraprastha Gas Limited)

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो यह शेयर साल 2024 में 14 फीसदी से नीचे गिर चुका है और पिछले 2 सालों में इसने 18 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 25221 रुपये है. इंद्रप्रस्थ गैस के शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 570 रुपये है जबकि 52-सप्ताह का निम्नतम स्तर 306 रुपये है.