रायपुर। राजधानी के नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन और महानदी भवन के कर्मचारियों ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन लगाए. इस दौरान सभी कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की. इंद्रावती भवन के सामने 10 बिस्तर अस्पताल और कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया. मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष के कर्मचारियों ने लंबी कतार के साथ वैक्सीन लगाने पहुंचे.

इसे भी पढ़ें – स्वास्थ्य विभाग की अपील: कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल कराएं जांच

संयुक्त मोर्चा के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि इंद्रावती और महानदी भवन में पदस्थ 45 वर्ष से अधिक 81 कर्मचारियों और अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाए. प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कर्मचारियों ने वैक्सीन लगाने भारी संख्या में कतार बद्ध खड़े रहे. शिविर का सफल आयोजन करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल सक्रिय रही. उनके मार्गदर्शन में दस बिस्तर अस्पताल में पदस्थ डॉ अनुराग साहू, डॉ जयश्री साहू और उनकी टीम का बड़ा योगदान रहा. वहीं शिविर की व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों में संतुष्टि नजर आई.

131 शासकीय कर्मचारियों ने कराया पंजीयन

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक ने मौके पर जांच कर शुगर, बीपी और अन्य बीमारी के संबंध में प्रमाण पत्र जारी किया. जिसके कारण कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई. शिविर में 131 शासकीय कर्मचारियों ने पंजीयन कराया है.
शिविर के आयोजकों ने बताया कि रायपुर में कोरोना कहर को देखते हुए यह शिविर कल भी आयोजित किया जाएगा. नवा रायपुर स्थित विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों को इस शिविर का लाभ उठाने की अपील संयुक्त मोर्चा ने की है.