दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के कालीजियम ने सीनियर एडवोकेट इंदु मल्होत्रा के नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए केंद्र सरकार से की है. यदि केंद्र सरकार उनके नाम को मंजूरी देता है तो इंदु मल्होत्रा देश की पहली महिला एडवोकेट होंगी जो सीधे सुप्रीम कोर्ट में जज बनेंगी.
गौरतलब है कि इंदु मल्होत्रा को 2007 में सीनियर एडवोकेट का दर्जा दिया गया है. अगर वह सुप्रीम कोर्ट की जज बनती हैं तो देश की सातवीं महिला जज होंगी. उनसे पहले छह महिलाओं को ये सम्मान हासिल हो चुका है. जस्टिस फातिमा बीबी देश की पहली महिला जज थीं. कालीजियम में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा समेत अन्य जज भी शामिल थे. इनके साथ ही कालीजियम ने उत्तराखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस के.एम. जोसेफ के नाम की भी सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए की है. सुप्रीम कोर्ट में भी 6 जजों के पद खाली हैं.