Business Desk. इंडसइंड बैंक के शेयर्स में आज यानी 16 अप्रैल को 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी है. यह करीब 40 रुपए की तेजी के साथ 780 रुपए पर बिजनेस कर रहा है. शेयर्स में यह तेजी बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग विसंगति से जुड़ी एक बाहरी एजेंसी की रिपोर्ट के बाद आई है.

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक (IndusInd Bank) को 30 जून 2024 तक 1 हजार 979 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है, लेकिन वह अनुमान से कम है. बैंक (IndusInd Bank) ने कहा कि उसे यह रिपोर्ट 15 अप्रैल को मिली है. IndusInd Bank ने यह भी कहा कि वह वित्त वर्ष 2024-25 की वित्तीय रिपोर्ट (financial year) में इस असर को दर्शाएगा.

बाजार का असर और आरबीआई की प्रतिक्रिया

10 मार्च के खुलासे के बाद इंडसइंड बैंक के शेयर्स में एक ही दिन में 27 प्रतिशत की गिरावट आई. यह 52 हफ्तों के निचले स्तर ₹656 पर पहुंच गया. अगले कुछ दिनों में शेयर में कुल गिरावट बढ़कर 35 प्रतिशत हो गई. इसके चलते बैंक के मार्केट कैप में करीब 20 हजार करोड़ की कमी आई.

15 मार्च 2025 को RBI ने जमाकर्ताओं की चिंताओं (concerns of depositors) पर कहा कि इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की वित्तीय स्थिति स्थिर बनी हुई है. बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CAR) 16.46 परसेंट है, जो नियामकीय (regulatory requirement) आवश्यकता से काफी ऊपर है.

Third quarter में रेवेन्यू 8 प्रतिशत बढ़ा, लेकिन मुनाफा घटा

देश में निजी क्षेत्र (private sector) के पांचवें सबसे बड़े ऋणदाता इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 1 हजार 402.33 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया. इसमें साल-दर-साल आधार पर 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 2 हजार 301.49 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था.

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक ने 15,155.80 करोड़ रुपए कमाए थे. यह पिछले साल के 13,968.17 करोड़ रुपए से 8.50 फीसदी ज्यादा है. बैंक ने कहा कि खर्च बढ़ने की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा है.