लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 को लेकर मुंबई के बाद अब राजधानी लखनऊ में आज भव्य रोडशो होने जा रहा है. योगी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी लखनऊ में 11 जनवरी को वृहद रोड शो करने जा रहे हैं. जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश के साथ ही विभिन्न राज्यों के घरेलू निवेशक शामिल होंगे. इसी बीच औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का बयान सामने आया है.
इसे भी पढ़ें- UP में सर्दी का सितम: इस शहर में 9 दिनों में 130 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, दिल के मरीजों पर ठंड बरपा रही कहर
औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि प्राइवेट इंडस्ट्रियल के लिए कई सुविधा दी. ज़मीन की उपलब्धता के लिए कई सुविधा दी. गांव की ज़मीन निःशुल्क ट्रांसफ़र हो सकेगी. ग्लोबल समिट के पहले पॉलिसी सेक्टर को ठीक किया. सोलर, इलेक्ट्रॉनिक और डाटा सेंटर पॉलिसी में विस्तृत काम किया. उन्होंने कहा कि निवेश सारथी ऐप के द्वारा MoU साइन कर सकेंगे. इस एप के माध्यम से उसको तमाम समाधान मिल सकेंगे. उद्यम सारथी की भी अपॉइंटमेंट करने जा रहे है.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली में भीषण सड़क हादसा; तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक गुमटी में घुसा, 6 लोगों की मौत
रोडशो को फिक्की के चेयरमैन प्रतीक मिश्रा, एसीएस औद्योगिक विकास अरविंद कुमार, सीईओ इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश, उद्योगपति केंट आरओ के चेयरमैन महेश गुप्ता, क्रिस्टल ग्रुप के नन्द किशोर अग्रवाल, पसवाड़ा पेपर्स के अरविंद कुमार, हल्दीराम समूह से संजय सिंघानिया, वरूण बेवरेजेज से कमलेश जैन, चेयर कनाडा इंडिया फाउण्डेशन के सतीश ठाकुर, कनाडा के मिस्टिर मेंटल हेल्थ मिशेल टिबोलो, राज्य मंत्री औद्योगिक विकास जसवंत सिंह सैनी, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें- मुंबई के बाद अब लखनऊ में होगा भव्य रोडशो, 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक