जालंधर : उद्योग एवं बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार के राइजिंग पंजाब-सुझाव से हल तक “Rising Punjab-Suggestions to Solutions” कार्यक्रम से उद्योगों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि बीते 5 महीनों में उद्योगपतियों को 222 करोड़ रुपये का इंसैंटिव दिया गया है, जबकि अब तक राज्य में 1.14 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ है जिससे 4.45 लाख लोगों को रोजगार मिला है।
अरोड़ा ने कहा कि उद्योगों की मंजूरी अब सिंगल विंडो सिस्टम से 45 दिनों में सुनिश्चित की जा रही है। सरकार ने पुराने मामलों का निपटारा, प्लॉटों की क्लबिंग-डीक्लबिंग, लीजहोल्ड को फ्रीहोल्ड में बदलने जैसी सुविधाएं लागू की हैं।
उन्होंने बताया कि 2026 में मोहाली में पंजाब निवेश सम्मेलन आयोजित होगा और फोकल प्वाइंटों को अपग्रेड करने के लिए 100 करोड़ रुपये के टैंडर जारी किए गए हैं। राज्य सरकार उद्योगपतियों को सुरक्षित और अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर उद्योग डायरैक्टर सुरभि मलिक, डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (इन्वैस्ट पंजाब) राहुल चाबा भी मौजूद थे।
- Delhi Excise Policy: दिल्ली में नई आबकारी नीति का मसौदा तैयार, जानिए क्या होगा खास
- पहले चरण की वोटिंग के लिए प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्था, मतदान केंद्र में मतदाताओं को मिलेगी कई तरह की सुविधाएं, कंट्रोल रूम में महिला कर्मियों की तैनाती
- घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में ब्लास्ट: कमरे में सो रहे 3 लोग बुरी तरह झुलसे, जताई जा रही ये आशंका
- विश्व प्रसिद्ध कुटुमसर गुफा के खुले द्वार, पहले दिन ही पर्यटकों की उमड़ी भीड़…
- वोटिंग से एक दिन पहले BJP को बड़ा झटका, राजद में शामिल हुआ मौजूदा विधायक, कहा- बिहार को बनाना है तेजस्वी मय

