Madhubani News: बिहार में घूसखोरी के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बावजूद रिश्वतखोर बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मधुबनी का है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने उद्योग विभाग के एक कर्मचारी को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार कर्मचारी की पहचान मोहम्मद मुसाहिद खान के रूप में हुई है, जो उद्योग विभाग में MSME मित्र के पद पर तैनात था।
किस्त जारी करने के बदले मांगी घूस
जानकारी के अनुसार, साहरघाट थाना क्षेत्र के बसबरिया निवासी सुशील यादव ने 20 अगस्त को पटना स्थित निगरानी दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि लघु उद्योग के लिए स्वीकृत 2 लाख रुपये के लोन की तीसरी किस्त (50 हजार रुपये) जारी करने के एवज में मुसाहिद 15 हजार रुपये की घूस मांग रहा है।
विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ पकड़ा
शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को निगरानी की टीम ने मधुबनी स्थित उद्योग विभाग कार्यालय में जाल बिछाया। तय समय पर जब शिकायतकर्ता सुशील यादव ने 15 हजार रुपये मुसाहिद को दिए, तभी विजिलेंस की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।
कर्मचारियों में मचा हड़कंप
कार्रवाई की पुष्टि करते हुए निगरानी डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि, आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस ऑपरेशन में पुलिस अवर निरीक्षक शशिकांत, इंस्पेक्टर नीरज कुमार पंजियार, ससि भूषण और पुलिस उपाधीक्षक वासिद अहमद शामिल थे।
इस घटना के बाद विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। लगातार हो रही विजिलेंस की कार्रवाई यह साफ दिखाती है कि सरकार भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठा रही है।
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया की दीवानगी बनी जानलेवा, खड़ी बस से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें