रायपुर. सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा से अभद्र और अश्लील बात करने पर उद्योग विभाग के जॉइंट डायरेक्टर संतोष भगत के खिलाफ राजेंद्रनगर थाना में आईपीसी 354( क ) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा ने कहा कि उसी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम खुलासा न करने की शर्त पर बताया कि यह आदतन इस प्रकार का अपराध करता रहा है. कार्यालयीन समय में शराब पीकर आने की कई शिकायतें हैं, पर विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है.
ममता शर्मा के साथ सामाजिक कार्यकर्ता उचित शर्मा, राकेश चौबे, कुणाल शुक्ला, अनिल अग्रवाल, अभिषेक प्रताप सिंह, नागेंद्र दुबे, व्यासमुनि द्विवेदी सहित प्रदेश भर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपराधी की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि इस तरह रसूखदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किये जाने पर आंदोलन किया जाएगा.