Womens World Cup 2025 Final: क्रिकेट प्रेमियों का रोमांच अपने चरम पर है, क्योंकि कल यानी रविवार 2 नवंबर को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इस ऐतिहासिक भिड़ंत से ठीक पहले मौसम ने खेल बिगाड़ने के पूरे आसार दिखा दिए हैं। महाराष्ट्र में येलो अलर्ट जारी किया गया है और मौसम विभाग ने नवी मुंबई व आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
फाइनल से पहले बढ़ी फैंस की चिंता
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिनभर 86 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में गरज के साथ बारिश हो सकती है। रविवार को यानी फाइनल के दिन भी राहत की उम्मीद कम है — उस दिन लगभग 63 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर शाम 4 बजे से 7 बजे के बीच तेज बारिश की संभावना 50 प्रतिशत से अधिक है।
गौरतलब है कि इसी मैदान पर पहले भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ वर्ल्ड कप मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है। अब फाइनल जैसे अहम मुकाबले पर भी मौसम का साया मंडरा रहा है, जिससे आयोजकों और दर्शकों की चिंता बढ़ गई है।
क्या होगा अगर बारिश के चलते रद्द हुआ मैच ?
अगर फाइनल मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाता या अधूरा रह जाता है, तो आईसीसी के नियमों के अनुसार रिजर्व डे (3 नवंबर) निर्धारित किया गया है। यानी यदि रविवार को खेल नहीं हो सका तो सोमवार को वहीं से मैच दोबारा शुरू किया जाएगा, जहां से वह रुका था।
लेकिन मुश्किल यह है कि सोमवार को भी बारिश की 50 प्रतिशत संभावना जताई जा रही है। ऐसे में अगर रिजर्व डे पर भी पूरा मैच नहीं हो पाता, तो विजेता का फैसला लीग स्टेज के अंकों के आधार पर किया जाएगा।
किसे मिलेगी ट्रॉफी ?
अगर दुर्भाग्यवश फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है, तो भारत को बड़ा झटका लग सकता है। लीग चरण में साउथ अफ्रीका ने बेहतर प्रदर्शन किया था, उसने अपने सात में से पांच मुकाबले जीतकर 10 अंक हासिल किए और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही।
वहीं भारत ने तीन जीत, तीन हार और एक रद्द मैच के साथ सात अंक जुटाए और चौथे स्थान पर रहा। ऐसे में अगर फाइनल में परिणाम नहीं निकलता, तो साउथ अफ्रीका को विजेता घोषित किया जाएगा।
पहली बार खिताब के लिए उतरेगी दोनों टीमें
दिलचस्प बात यह है कि न तो भारत और न ही साउथ अफ्रीका ने अब तक महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। भारत तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार इस मुकाम तक पहुंचा है। दोनों ही टीमें अपने पहले खिताब के लिए जान झोंक देंगी। अगर मौसम ने साथ दिया तो यह फाइनल मुकाबला क्रिकेट इतिहास के यादगार पलों में शुमार हो सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

