जांजगीर-चांपा। युवा कांग्रेस ने आज जिला मुख्यलय में ट्रैक्टर रैली निकालकर कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ाई दी. जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर यशवंत कुमार ने धारा 144 लागू की है. इस आदेश के तहत कोई सभा, धरना, रैली, जुलूस, धार्मिक व राजनीतिक आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित की गई है.

ऐसे में युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के जुनून में यह भूल गए कि जिले में धारा 144 लागू है. वहीं इस रैली को लेकर दो दिन पूर्व से ही कांग्रेसियों द्वारा सोशल मीडिया में जानकारी दे दी गई थी. बावजूद इसके धारा 144 का पालन करवाने न जिला प्रशासन ने न जरूरत समझी न ही पुलिस प्रशासन ने अब ऐसे में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता ही कानून का मजाक बनाने से पीछे नहीं हट रहे.

वहीं इस मामले में जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान का कहना है कि ज्ञापन देने के लिए युवा कांग्रेस ने अनुमति ली थी. रैली के संबंध में कोई अनुमति नहीं दी गई है, रैली निकाली गई है तो पता करवाती हूं.

कोतवाली प्रभारी लखेश केंवट से जब हमने इस संबंध में बात की तो उनका कहना है कि रैली निकाली गई है इसकी जानकारी है, मगर हमसे इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है.

अब अधिकारियों के बयान से पता चलता है कि नियम कानून केवल गैर कांग्रेसियों के लिए है. कांग्रेसियों को जिले में कुछ भी करने की पूर्ण आजादी है, इसलिए क्षेत्र में कानून व्यवस्था लागू करवाने की जिम्मेदारी लिए बैठे अधिकारी भी बेबस नजर आ रहे हैं.