अलीराजपुर। मध्य प्रदेश उपचुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस में जमकर कलह शुरु हो गई है. टिकट से टिकट से पहले ही खुलकर विवाद सामने आने लगे हैं. इधर कांग्रेस नेता अरुण यादव के टिकट से इंकार के बाद कांग्रेस में खलबली मची तो, वहीं सुलोचना रावत के बीजेपी में शामिल होने पर जोबल विधानसभा में भाजपा में कलह मच गई है. आलम यह है कि जोबट में बीजेपी नेताओं के बीच इस्तीफे का दौर शुरु हो गया.

इसे भी पढ़ें ः लखीमपुर खीरी घटना पर बोले MP के पूर्व CM कमलनाथ, कहा- लोकतांत्रिक मूल्यों की जा रही निरंतर हत्या

दरअसल, कांग्रेस से पूर्व विधायक सुलोचना रावत के भाजपा में शामिल होने के बाद जोबट विधानसभा में इस्तीफे के दौर सैकड़ों भाजपा पदाधिकारीयों ने इस्तीफा दे दिया. नाराज कार्यकर्तओं को मनाने की कवायद भी भाजपा ने शुरु कर दी. जिसको लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सचलेखा ओर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाबरा पहुंचे.

इसे भी पढ़ें ः अरुण यादव के बहाने वीडी शर्मा का निशाना, कहा- ‘नाथ’ और ‘दिग्गी’ बेटों के अलावा किसी को आगे नहीं आना देना चाहते

नाराज पदाधिकारियों से मिलने पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश सचलेखा और कल सिंह भाबर को स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय पदाधिकारियों ने विशाल रावत के कथित ऑडियो को लेकर कहा कि विशाल रावत शर्तों के साथ भाजपा में आये और फिर पार्टी बदलने की बात करते हैं. ऐसे लोगों को भाजपा में लाकर टिकट देने पार्टी कार्यकर्ताओं का अपमान है. पूरे मामले को लेकर मंत्री ओमप्रकाश सचलेखा और कल सिंह भाबर ने मीडिया से बात नहीं की.

इसे भी पढ़ें ः राजधानी में एंटी माफिया अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माणों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

गौरतलब है कि एमपी में 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं. इससे ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की जोबट सीट से टिकट की दावेदार मानी जा रही सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल ने बीजेपी का हाथ थाम लिया. मध्य प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं. जिन 3 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, उनमें से एक जोबट भी है. यह सीट कांग्रेस की विधायक कलावती भूरिया के निधन की वजह से खाली हुई थी.  उपचुनाव के नतीजे 2 नवंबर को सामने आएंगे.