महंगाई का एक और बड़ा झटका 18 जुलाई से लोगों का लगने वाला है. दरअसल, जीएसटी काउंसिल ने घरेलू उपयोग की कई चीजों पर जीएसटी लगाने और कुछ चीजों पर जीएसटी दरों में इजाफा करने का फैसला लिया है. यह फैसला आगामी 18 जुलाई से प्रभाव में आना है, ऐसे में इस दिन से कुछ जरूरी सामान महंगे हो जाएंगे यह लगभग तय हो चुका है. इसको लेकर भाजपा सांसद ने अपनी ही सरकार पर फिर से निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रोटी महंगी, कपड़ा महंगा, मकान महंगा और अब इलाज महंगा हुआ.

बता दें कि पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘800 आवश्यक और आम उपयोग वाली दवाइयों के दामों में वृद्धि के बाद अब अस्पतालों में इलाज भी महंगा हुआ. रोटी महंगी, कपड़ा महंगा, मकान महंगा और अब इलाज महंगा हुआ. स्वास्थ्य और शिक्षा तो बुनियादी आवश्यकता हैं. महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को राहत कब मिलेगी? आत्ममंथन की जरूरत है!’

इसे भी पढ़ें – Agneepath Scheme : वरुण गांधी ने सांसदों को दी सलाह, कहा- क्या हम सब अपनी पेंशन का त्याग कर सरकार का ‘बोझ’ कम नही कर सकते?

बता दें कि एक दिन पहले उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ‘स्थायी नौकरियों के स्थान पर अस्थायी नौकरियों का चलन, आर्थिक मोर्चे पर हमारी नाकामी की दास्तां हैं. छंटनी में बेरोजगार हुए लोगों के बारे में कल्पना कीजिए. माता-पिता का इलाज, घर की EMI, बच्चों की फीस… उनका जीवन एक झटके में बर्बाद कर दिया गया है.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक