अमृतांशी जोशी, भोपाल। पेट्रोल-डीजल सहित गैस के आसामन छूटे दामों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। अब भर्री गर्मी के मौसम और नवरात्रि में नींबू के दाम ने भी लोगों को निचोड़ना शुरू कर दिया है। नवरात्रि में नींबू पानी पीना तो दूर दाम सुनकर ही दांत खट्टे होने लगे हैं। जी हां 20 रुपए किलो बिकना वाला नींबू वर्तमान में 20 रुपए नग बिक रहा है।

बता दें कि बाजार में फिलहाल नींबू के दाम 200 रुपए प्रति किलो है। कभी 20 रुपए दर्जन बिकने वाला यह नींबू के दामों भी आसमान की उचाइयों को छू रहे है। बाजार में छोटे नींबू की कीमत फिलहाल 10 रुपप प्रति नग है, जिसमें न के बराबर रस निकलता है, वहीं बड़े नींबू की कीमत 15 से 20 रुपए प्रति नग है। इस मामले में थोक विक्रेताओं का कहना है की नींबू की आवक अचानक कम होने से और मांग बढ़ने से दामों में इतनी बढ़ोतरी हुई है। गर्मी बढ़ते ही लोग नींबू का इस्तेमाल ज्यादा करने लगते हैं।

वहीं गर्मी के साथ साथ नवरात्रि पड़ने के कारण नींबू की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। नवरात्रि और रमजान जैसे त्योहारों पर भी नींबू का इस्तेमाल बढ़ जाता है। नींबू महंगा होने से छोटे व्यापारी और व्यवसाय पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। नींबू-पानी और सोड़ा बेचने वालों की फुटकर दुकानें लगभग बंद हो गई है और जहां मिल रहे वहां कई गुने दाम देने पड़ रहे हैं। ग्राहकों की भी कमी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus