दिल्ली। इस साल का पिछला माह यानी अक्तूबर बेहद महंगा रहा। इसमें खुदरा महंगाई ने लोगों को बड़ा झटका दिया है।
खाने-पीने की चीजों की बढ़ी कीमतों की वजह से पिछले माह खुदरा महंगाई बढ़कर 7.61 फीसदी हो गई। यह पिछले नौ माह का महंगाई का उच्चतम स्तर है। इससे पहले सबसे ज्यादा खुदरा महंगाई दर 7.59 फीसदी इस साल जनवरी में दर्ज की गई थी। इस साल सितंबर में खुदरा महंगाई दर 7.27 फीसदी थी जबकि अक्तूबर 2019 में दर 4.62 फीसदी थी।
पिछले साल के मुकाबले इस अक्तूबर खुदरा महंगाई दर 2.99 फीसदी ज्यादा रही है। जारी आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक अक्तूबर में 11.07 प्रतिशत हो गया जो सितंबर में 10.68 प्रतिशत था। महंगाई के ताजा आंकड़े आने के बाद अब आने वाले वक्त में रिजर्व बैंक के लिए ब्याज दर घटाकर अर्थव्यवस्था को रफ्तार देेने में मुश्किल हो सकती है। गौरतलब है कि खाने के सामान की महंगाई दर कम होने से अगस्त 2020 में खुदरा महंगाई में थोड़ी राहत मिली थी।