बरेली. देश में करोड़ों की तरह H3N2 वायरस के केस मिलने लगे हैं. जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवक और 4 वर्षीय बच्ची में H3N2 वायरस इनफ्लुएंजा की पुष्टि हुई है. जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया है साथ ही संक्रमित और उनके परिजनों को भी वायरस से निजात के लिए दवा दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: अतीक के लापता दो नाबालिग बेटों का मामला, आज CJM कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई

दरअसल बीते सोमवार को 300 बेड अस्पताल में तीन संदिग्ध मरीजों की जांच कराई. जिसमें 2 मरीजों मैं इ एनफ्लुएंजा वायरस मिलने की पुष्टि हुई.

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी ने देवीपाटन मंदिर में की पूजा, गायों को खिलाया चारा

मामले को लेकर डॉक्टर मीसम अब्बास ने बताया कि 320 अस्पताल के अंदर जांच को तीन मरीजों ने सैंपल दिया था इसमें शहर के कर्मचारी नगर के 1 वर्षीय युवक और राजेंद्र नगर की 4 वर्षीय बच्ची में इन्फ्लूएंजा पॉजिटिव मिला है दोनों मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही दोनों के परिजनों को टेमीफ्लू की खुराक दी गई है.