![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पकंज भदौरिया, दंतेवाड़ा. गन और गंदगी को नकार बनेगा उज्वल भविष्य, बीमारी और बंदूक को नकार ही बनेगा बेहतर भविष्य…ये स्लोगन दंतेवाड़ा जिले के अंदुरुनी गावों में नुक्कड़ नाटकों में सुनाई दिया. यहां सीआरपीएफ बटालियन सांस्कृतिक कार्यक्रम चलाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता को लेकर भी ग्रामीणों को जागरूक इसी के तहत किया जा रहा है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ स्कूली छात्र-छात्रा भी पहुंची हुई थी.
नक्सल हिंसा प्रभावित इलाके तैनात सीआरपीएफ का यह कार्यक्रम ग्रामीणों को मुख्यधारा व सरकार की प्रभावकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाना है. सीआरपीएफ के द्वारा अगले चरण में मेटापाल, कटेकल्याण के पास तैनात कैंपों से भी इसी तरह की मुहिम सांस्कृतिक कार्यक्रमों से चलाई जाएगी.
बता दे कि मालेवाही अबूझमाड़ के इलाके में पड़ता है. जब सीआरपीएफ की यह नाट्यमण्डली इस इलाके में पहुंची तो लोगों के लिए कौतूहल का विषय थी.