कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली पूर्व मंत्री इमरती इस बार मुश्किल में फंस गई है। ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इमरती की भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि भाजपा प्रत्याशी ने अपना अपराधिक रिकार्ड छिपाया है, उन पर सात अपराध दर्ज हैं। इमरती के खिलाफ 7 मुकदमों में से 6 मुकदमें डबरा सिटी थाने में और 1 मुकदमा पिछोर थाने में दर्ज हैं। नामांकन निरस्त कर अपराधिक केस दर्ज करने की मांग की गई है।

शिकायतकर्ता संकेत साहू ने शिकायत में कहा है कि इमरती पत्नी पूरन सिंह निवासी चीनोर रोड डबरा ने जानबूझकर अपराधिक प्रकरण एवं तथ्य छिपाकर फार्म भरने व सुप्रीम कोर्ट के न्याय दृष्टांतों का उल्लंधन किया है। इमरती पर डबरा शहर के थाने में अपराध क्रं 633 वर्ष 2007 इसमें धारा 353, 186,427 और 147 हैं। अपराध क्रं 634 धारा 341, व 145, अपराध क्रं 653 धारा 420,467,471,201,120बी, अपराध क्रं 668 धारा 500, 506 ,अपराध क्रं 602 धारा 341,147, अपराध क्रं 817 धारा 188 व धारा तीन लोक संपत्ति नुकसान व निवारण विरूपण अधिनियम 1984 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

Read more- BJP प्रत्याशी के समर्थन में सिंधिया का रोड शोः मैहर में बोले- हम अभिनेत्री के नहीं, जनता के साथ है, MP में बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार

शिकायत में यह भी बताया गया है कि इमरती ने 2008 के चुनाव में भी नामांकन फॉर्म में अपराध छिपाए थे और इसके बाद वाले चुनाव में भी यही किया। लोक प्रतिनधित्व अधिनियम की धारा 125 ए के तहत शपथ पत्र में तथ्य छिपाकर झूठी जानकारी देना अपराध है। इसके साथ ही रिवाल्वर की कीमत नामांकन पत्र में कम दर्शाने और शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट न उपलब्ध कराने पर भी आपत्ति की गई है। वहीं डबरा के रिटर्निंग अधिकारी का कहना है भाजपा प्रत्याशी इमरती के संबंध में शिकायत मिली है।

Read more- वोट की खातिर कुछ भी करेगा ? मतदाताओं को लुभाने हर हथकंडे अपना रहे प्रत्याशी, कोई गोबर से लिपाई तो कोई होटल में बना रहा चाय

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus