पंकज सिंह भदौरिया, दन्तेवाड़ा. जिले के किरन्दुल में किरन्दुल परियोजना द्वारा जिला स्तरीय महिला जागृति शिविर के अंतर्गत कानूनी जागरूकता का कार्यक्रम बंगाली कैम्प के मंगल भवन में आयोजित किया गया. जहां कानूनों की जागरूकता जैसे घरेलू हिंसा, परिवारिक विवाद और महिला प्रताड़ना के सखी वन स्टॉप से राजमणि और संगीता देवांगन जिले से पहुंचे हुए थे. जिन्होंने तय कार्यक्रम के तहत परियोजना के 119 केंद्रों से पहुंची हुई कार्यकर्ता, सहायिका और समूहों की महिलाओं को कानूनी जानकारी दी कि किस तरह से सखी वन स्टाफ मददगार साबित हो रहा है.

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग और किरन्दुल नगरपालिका अध्यक्ष अनिल राजीव मौली, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भावना सक्सेना कार्यक्रम में विशेष अतिथि बनकर मौजद रहे. कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथियों ने बारी-बारी से महिला जागरूकता पर प्रकाश डाला. सबसे अधिक बेटी बचाओ अभियान पर मौजूद लोगों को जानकारी दी गई.

महिला बाल विकास द्वारा विशेष तौर पर चलाई जा रही दन्तेवाड़ा में दुमदुमा योजना पर परियोजना प्रभारी सायरा खान ने कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बताया साथ ही जिले में अन्य योजनाए नोनी योजना, मातृत्व वन्दना योजना पर बताया गया कार्यक्रम के अंत मे कार्यकताओं द्वारा कुर्सी दौड़, मोमबत्ती जलाओ, चम्मच दौड़ जैसी आकर्षक प्रतियोगिता कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया.