पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. महिला बाल विकास विभाग कुआकोंडा परियोजना द्वारा जिला स्तरीय महिला जागृति शिविर द्वारा कानूनी जागरूकता का कार्यक्रम नकुलनार के मंगल भवन में आयोजित किया गया. इस शिविर में कानूनों की जागरूकता जैसे घेरलू हिंसा, परिवारिक विवाद और महिला प्रताड़ना झेलती असहाय महिलाओं की मदद के लिए सखी वन स्टॉप से संगीता देवांगन और रोशी सिंह क्षत्री पहुंची हुई थी. जिन्होंने महिला शसक्तीकरण पर प्रकाश देते हुए महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी.

भाजपा के वरिष्ठ नेता रामबाबू सिंह गौतम ने पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत पर 1 मिंट का मौन भी रखवाया. फिर कहा कि परियोजना के 154 केंद्र, 7 स्वसहायता समूह की कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को घरेलू तालमेल और पारिवारिक जीवन किस तरह से निर्वहन करना चाहिए.

इस आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक कुआकोंडा के कांग्रेसियों को आमंत्रण नहीं मिला. जिसके चलते सभी कांग्रेसी नेताओं ने वाक आउट कर दिया. यहां तक कि ब्लाक अध्यक्ष भास्कर राठौर ने कहा सरकार बदल गई मगर कुछ विभागों की मानसिकता में भाजपा का फ़ितूर सवार है.