Narayana Murthy On 70 hours work: इन्फोसिस के सह-संस्थापक और चेयरमैन एनआर नारायण मूर्ति (Infosys co-founder) ने अपने ’70 घंटे काम’ वाले विवादस्पद बयान पर सफाई दी है। नारायण मूर्ति ने कहा, “मैंने अपने करियर में 40 साल तक हर हफ्ते 70 घंटे से अधिक काम किया है। यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हर कोई ऐसा ही करे।

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को ‘धमकी’ दी, कहा- ज्यादा खुश मत होना, ऐसा अंजाम होगा कि…’, मची खलबली

बता दें कि पिछले दिनों इन्फोसिस के सह-संस्थापक और चेयरमैन एनआर नारायण मूर्ति कर्मचारियों को सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी। मूर्ति का यह बयान लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहा और लोगों ने इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। अब अपने पुराने बयान पर उन्होंने सफाई दी है।

पीएम मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में लगाएंगे आस्था की ‘डुबकी’, राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़, और अमित शाह के भी Maha Kumbh में स्नान की आई तारीख, इस दिन जाएंगे प्रयागराज

सोमवार को मुंबई में आयोजित किलाचंद स्मृति व्याख्यान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, मूर्ति ने कहा, “मैंने अपने करियर में 40 साल तक हर हफ्ते 70 घंटे से अधिक काम किया। यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हर कोई ऐसा ही करे। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह जरूरी है कि हर व्यक्ति अपनी स्थिति और जरूरतों के अनुसार फैसले ले।

Nishikant Dubey & Manoj Tiwari: सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी को दी बड़ी राहत, बोली- झारखंड सरकार की CID का इस केस से क्‍या लेना-देना, जानें पूरा मामला

मूर्ति ने आगे कहा, “यह कोई नियम नहीं है. यह सिर्फ मेरा अनुभव है। हर व्यक्ति को अपनी क्षमता और परिस्थितियों के अनुसार काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि काम के घंटों से ज्यादा जरूरी यह है कि हमारा काम समाज के लिए कितना फायदेमंद है।

सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को अब मिला इनाम, कहा था- पैसा जान से बढ़कर नहीं, जज्बे की चारों तरफ हुई थी तारीफ

क्या कहा था नारायण मूर्ति ने

नारायण मूर्ति ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि युवा प्रोफेशनल्स को अपने करियर में सफल होने के लिए अधिक मेहनत करनी चाहिए। मूर्ति ने सप्ताह में 70 घंटे काम करने का सलाह दी थी। उनके इस बयान ने कई लोगों को नाराज किया और इसे काम के प्रति अत्यधिक दबाव के रूप में देखा गया।हालांकि, अब मूर्ति ने अपने बयान पर पुनर्विचार करते हुए कहा कि “किसी को भी लंबे समय तक काम करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान के हमलावर शहजाद की भारत में एंट्री का आया रूट मैप, नदी पार कर मेघालय में घुसा, बंगाल में रुका फिर आया मुंबई

नारायण मूर्ति ने इस मुद्दे पर बहस करने की बजाय आत्मनिरीक्षण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “जो सलाह मैंने दी, उस पर लोगों को बहुत अधिक चर्चा या बहस करने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय, यह जरूरी है कि हर व्यक्ति खुद से इस पर विचार करे और समझे कि उनके लिए क्या सही है।

Planetary Parade 2025: आज से शुरू हो रहा ‘प्लैनेट परेड’, आसमान में एकसाथ सात ग्रह आएंगे नजर, इस बार चुके तो 396 अरब साल बाद मिलेगा मौका, तब शायद हमारी गलैक्सी भी न रहे!

लार्सन एंड टूब्रो चेयरमैन ने 90 घंटे काम की वकालत की थी

वहीं नारायण मूर्ति के बयान पर सहमति जताते हुए लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन ( SN Subrahmanyan) ने तो कर्मचारियों से सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह दे डाली थी। एस एन सुब्रह्मण्यन ( SN Subrahmanyan) की टिप्पणियों से सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया था। 10 जनवरी को एस एन सुब्रह्मण्यन ने अपने कर्मचारियों से कहा था कि अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहारते रहेंगे। पत्नी को निहारने की जगह ऑफिस में आकर काम करें। सुब्रह्मण्यन ने सप्ताह में 90 घंटे काम  (90 Hours Work Week) करने की वकालत की और सुझाव दिया था कि कर्मचारियों को रविवार को भी छुट्टी नहीं लेनी चाहिए।

महाराष्ट्रः CM देवेन्द्र फडणवीस से Deputy CM एकनाथ शिंदे फिर नाराज, चले गए गांव, जानें क्या है पूरा मामला

आनंद महिंद्रा ने किया था विरोध

वहीं लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन ( SN Subrahmanyan) और इन्फोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के बयान का विरोध करते हुए महिंद्रा समूह (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा था कि “मेरी पत्नी बेहद खूबसूरत है, मुझे उसे निहारना अच्छा लगता है। आनंद महिंद्रा ने कहा कि हमें काम की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा, न कि काम की मात्रा पर। इसलिए, यह 40 घंटे, 70 घंटे या 90 घंटे की बात नहीं है। आप क्या परिणाम दे रहे हैं? भले ही यह 10 घंटे का हो, आप 10 घंटे में दुनिया बदल सकते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m