Infosys Share Price Hike: इंफोसिस ने शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखाई है. अमेरिका से लेकर भारतीय बाजार तक इसका असर साफ दिखा. यह उछाल दिसंबर 2025 के तिमाही नतीजों के बाद आया है, जिसने भारतीय शेयर बाजार पर शानदार असर डाला है. घरेलू बाजार खुलते ही आज इंफोसिस के शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए. इससे पहले अमेरिकी बाजार में इंफोसिस के ADR में करीब 10 प्रतिशत की तेजी देखी गई थी.

घरेलू बाजार में इंफोसिस के शेयर 1678.00 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जो करीब 4.94 प्रतिशत ऊपर है. इंट्रा-डे में यह 5.20 प्रतिशत बढ़कर 1682.25 रुपये तक पहुंच गया था. इंफोसिस को ट्रैक करने वाले 51 एनालिस्ट में से 36 ने इसे खरीदने की रेटिंग दी है, 13 ने होल्ड और 2 ने बेचने की सलाह दी है.

Also Read This: E-commerce कंपनियों पर CCPA की सख्ती: अमेजन-फ्लिपकार्ट समेत 8 कंपनियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का आरोप, ₹44 लाख का लगा जुर्माना

Infosys Share Price Hike
Infosys Share Price Hike

Also Read This: Exclusive Credit Cards यूजर्स को झटका: कटौती से बढ़ी परेशानी, जानिए कार्डहोल्डर्स के लिए क्या-क्या बदला

दिसंबर 2025 की तिमाही कैसी रही?

वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2025) में इंफोसिस का कॉन्स्टेंट करेंसी रेवेन्यू तिमाही आधार पर 0.6 प्रतिशत बढ़ा, जबकि बाजार को फ्लैट ग्रोथ की उम्मीद थी. कंपनी ने FY2026 के लिए कॉन्स्टेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को 2–3 प्रतिशत से बढ़ाकर 3–3.5 प्रतिशत कर दिया है.

दिसंबर 2025 तिमाही में कंपनी का एडजस्टेड EBIT मार्जिन 21.2 प्रतिशत रहा, जो उम्मीदों के मुताबिक था. कंपनी ने बताया कि नए लेबर कोड की वजह से उसे 1,289 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9.7 प्रतिशत घटकर 6,654 करोड़ रुपये रह गया.

डील विन 4.8 बिलियन डॉलर पर मजबूत रहा, जिसमें 57 प्रतिशत नई डील्स शामिल थीं. इसके अलावा दिसंबर 2025 तिमाही में इंफोसिस की कर्मचारियों की संख्या 11 तिमाहियों में सबसे ज्यादा रही. कंपनी ने पिछले दो तिमाहियों में कुल 11,246 नए कर्मचारियों को जोड़ा.

Also Read This: चांदी की कीमतों में उछाल, सोने की चमक पड़ी फीकी, जानिए आज का भाव

ब्रोकरेज फर्म क्या कहती हैं?

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इंफोसिस को 1870 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ “बाय” रेटिंग दी है. फर्म के मुताबिक, दूसरा क्वार्टर उम्मीद से थोड़ा बेहतर रहा, जबकि तीसरा क्वार्टर काफी मजबूत रहा.

इसके अलावा बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर में डिमांड अच्छी बनी हुई है. ब्रोकरेज का कहना है कि AI का असर अब साफ दिखने लगा है और अमेरिका में कॉर्पोरेट सेंटिमेंट में सुधार IT सेक्टर की मांग को सपोर्ट कर रहा है.

Also Read This: गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्तेत तेजी: FIIs की बिकवाली, DIIs ने संभाला मोर्चा