Infosys Share Price: निगेटिव ट्रेंड के चलते बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए नुकसान में रहा. शीर्ष 10 उच्चतम रेटिंग वाली कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण में 1,17,493.78 करोड़ रुपए की गिरावट देखी गई. इस गिरावट का सबसे ज्यादा नुकसान इंफोसिस को हुआ है.

गिरने वाले शेयरों की सूची में इंफोसिस के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं. इसके अलावा आईटीसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. वहीं, बीएसई का मुख्य इंडेक्स सेंसेक्स इस दौरान 775.94 अंक या 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.

किस कंपनी की वैल्यूएशन कितनी घटी?

इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 66,854.05 करोड़ रुपये घटकर 5,09,215 करोड़ रुपये रह गया. इंफोसिस के शेयर में गिरावट की बड़ी वजह चौथी तिमाही के खराब नतीजे रहे.

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 10,880.5 करोड़ रुपये घटकर 9,33,937.35 करोड़ रुपये रह गया, आईसीआईसीआई बैंक को अपने मूल्यांकन से 10,462.77 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और इसका बाजार पूंजीकरण 6,17,477.46 करोड़ रुपये रहा.

टीसीएस का एम-कैप 10,318.52 करोड़ रुपये घटकर 11,56,863.98 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 8,458.53 करोड़ रुपये घटकर 5,86,927.90 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का मार्केट कैप 5,172.27 करोड़ रुपये घटकर 5,06,264.24 करोड़ रुपये रह गया.