दिल्ली. देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कंपनी के सीईओ और सीएफओ पर कमाई औऱ मुनाफा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने के आरोपों के बाद कंपनी के शेयर धड़ाम हो गए.
कंपनी के शेयरों में कई सालों बाद पहली बार इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इंफोसिस के शेयर एक दिन में ही लगभग 16.21 फीसदी टूटकर 643 रुपये पर आ गए. कंपनी के शेयरों में अप्रैल, 2013 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है. इस गिरावट के चलते कंपनी को एक झटके में 55 हजार करोड़ रुपये का चूना लग गया.
कंपनी के चेयरमैन नंदन नीलेकणी ने कहा है कि कंपनी की ऑडिट समिति आरोपों की स्वतंत्र जांच कराएगी. नीलेकणी ने कहा कि ला फर्म शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी को स्वतंत्र जांच का काम सौंप दिया गया है. बाजार के जानकारों का कहना है कि दो साल में कई शिकायतों से निवेशकों का भरोसा कंपनी से हिल गया है.