रायपुर- राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के मुद्दे पर भूपेश सरकार को घेरते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह ने कहा है कि, बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों पर ये सरकार सिर्फ तालियां बजवा रही है. ये सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के बारे में जानती तक नहीं, दो सालों में एक भी नई सड़क नहीं बनाई गई.

डाॅक्टर रमन सिंह ने कहा कि साल 2003 में जब बीजेपी की सरकार बनी, तब प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की महज सिर्फ 1200 किलोमीटर की सड़क ही थी, राज्य में कुल 30 हजार किलोमीटर सड़क थी, जो 15 सालों में बढ़कर 60 हजार किलोमीटर हो गई. तब नेशनल हाइवे भी मिट्टी का हुआ करता था. छह महीने सड़कें बंद रहती थी, आज सरगुजा से लेकर बस्तर तक के सुदूर इलाकों में भी गाड़ियां फुल स्पीड से चल रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, बीजेपी सरकार का कार्यकाल सड़क निर्माण के लिहाज से स्वर्णिम दौर था. नेशनल हाइवे के 11 बड़े प्रोजेक्ट पूरे हुए. आज सरकार जितने भी लोकार्पण कर रही है, ये सब बीजेपी सरकार के कार्यकाल में ही शुरू हुए थे. इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में कोई काम ये लोग सोच नहीं सकते, इनकी उतनी कल्पना भी नहीं है. नई सड़क तो दूर एनुअल रिपेयर के लिए कम से कम सरकार पैसा दे दे. यदि यह नहीं किया गया, तो राज्य में सड़कों की स्थिति दस साल पुरानी स्थिति में आ जाएगी.