चंडीगढ़. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध जारी जंग को और तेज करते हुए पंजाब पुलिस हैडक्वार्टर (पीपीएचक्यू) के सीनियर अधिकारियों ने सीपीज/ एसएसपीज के साथ मिलकर राज्य भर में नशीले पदार्थों की बिक्री वाले स्थानों (ड्ग हॉटस्पॉट्स) पर ‘इंगल-4’ ऑपरेशन चलाकर राज्य स्तरीय घेराबंदी और तलाशी मुहिम (कासो) चलाई.
ऑपरेशन दौरान स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीमों ने 254 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के बाद 221 एफआईआर दर्ज की हैं. पुलिस टीमों ने 4575 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के साथ-साथ उनके विवरणों की जांच भी की. पुलिस टीमों ने 2.6 किलोग्राम हेरोइन, 15.71 लाख रुपये ड्रग मनी, 83 किलो भुक्की, 2.6 किलो गांजा, 550 ग्राम अफीम, 7553 नशीली गोलियां और भारी मात्रा में अवैध शराब और लाहन बरामद की है.
यह ऑपरेशन डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय चलाया गया और ऑपरेशन की निजी तौर पर निगरानी करने के लिए पीपीएचक्यू के स्पैशल डीजीपी/ एडीजीपी / आईजीपी / डीआईजी रैंक के अधिकारी हर पुलिस जिले में तैनात किए गए थे.
स्पैशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला, जो कि रूपनगर में सीनियर पुलिस कप्तान (एसएसपी) गुलनीत सिंह खुराना के साथ ऑपरेशन में शामिल हुए ने कहा कि सीपीज / एसएसपीज को कहा गया था कि वह अपने-अपने जिलों में इस ऑपरेशन को सभ्यक ढंग से चलाएं और ऐसे स्थानों पर छापेमारी करें, जोकि पुलिस फोर्स की बड़े स्तर पर तैनाती को देखते हुए नशा तस्करों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गए हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य से नशों के खात्मे के लिए 3 स्तरीय रणनीति इन्फोर्समेंट, डीएडीक्शन एंड प्रीवैन्शन (ईडीपी) लागू की है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज किए जा रहे सभी मामलों के अगले और पिछले संबंधों का पता लगाने तथा नशा तस्करों के साथ सांठ- गांठ करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक