राजधानी के पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें बीच रास्ते बंद हुई गाड़ी को धक्का लगाने से इंकार पर पुलिसकर्मी ने बच्चे को सरेराह थप्पड़ जड़ दिया. यह पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पूरा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका क्षेत्र का है. हुआ यूं कि शनिवार को पुलिस की गाड़ी सड़क पर अचानक से बंद हो गई. स्टार्ट नहीं होने पर मुख्य आरक्षी चालक सोहनलाल गाड़ी से नीचे उतरा और पास में खड़े एक युवक और किशोर को धक्का लगाने के लिए कहा. युवक गाड़ी में धक्का लगाने के लिए चला गया, लेकिन किशोर लौट आया. इससे नाराज सोहनलाल ने गाड़ी से उतरकर किशोर को थप्पड़ जड़ दिया. यह पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है. सोशल मीडिया पर थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – साक्षी महाराज के विवादित बोल : हिंदुओं को दी सलाह, कहा- पुलिस बचाने नहीं आएगी, घर पर रखे कोल्डड्रिंक की बोतलें और तीर कमान
बताया जा रहा है कि बच्चे के गाल पर सिपाही के उंगलियों के निशान पड़ गए हैं. पीड़ित के घरवालों ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. व्यापारियों ने भी इस मामले को लेकर नाराजगी जताई है. एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक इंटरनेट मीडिया पर वायरल पुलिसकर्मी के अमानवीयकृत के मामले का संज्ञान लेकर सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके साथ ही डीसीपी ने प्रारंभिक जांच के आदेश भी दे दिए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक