झारखंड के रामगढ़ में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. झारखंड के रामगढ़ जिले में चोरी के शक में सात साल के मासूम को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी बाबलू प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़ित के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. झारखंड के रामगढ़ जिले से एक बेहद दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां चोरी के संदेह में एक सात साल के मासूम बच्चे को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. यह घटना सामने तब आई जब इसका 20 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चे के हाथ-पैर बंधे हुए हैं और उसे पीटा जा रहा है.

यह घटना 9 जनवरी को पतरातू थाना क्षेत्र की डीजल कॉलोनी में हुई थी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की. जांच के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी बबलू प्रसाद उर्फ टीकाधारी को गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता के अनुसार वायरल वीडियो का बारीकी से विश्लेषण किया गया. जिसके आधार पर आरोपी की पहचान हुई और उसे पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार, पीड़ित बच्चे के बड़े भाई की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पोक्सो एक्ट की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बच्चे को डराने और सजा देने के नाम पर यह अमानवीय हरकत की गई, जिससे बच्चा बुरी तरह डर गया और घायल हो गया. शिकायत में बताया गया है कि बबलू प्रसाद ने कॉलोनी के दो अन्य लोगों के साथ मिलकर बच्चे को रोका और उस पर पैसे चोरी करने का आरोप लगाया. इसके बाद बच्चे को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा गया.

पुलिस के अनुसार, पीड़ित बच्चे के बड़े भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में बताया गया कि आरोपी बाबूलाल प्रसाद और कॉलोनी के दो अन्य लोगों ने बच्चे को रोका और उस पर पैसे चोरी करने का आरोप लगाया. इसके बाद बच्चे को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं में केस दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के खिलाफ हिंसा के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m