![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हेमंत शर्मा, इंदौर। प्रदेश में आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार की कड़ी में एक और मामला जुड़ गया। सीधी के बाद अब इंदौर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो आदिवासी भाइयों पर क्रूर हमला किया गया है। उन्हें जबरन एक घर में बंद कर दिया गया और बेरहमी से लाठियों से पीटा गया जब तक कि वे बेहोश नहीं हो गए। यह घटना इंदौर के ट्रेजर फैंटेसी इलाके में हुई है।
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने साधा निशाना
इधर मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने घटना का वीडियो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीधी की घटना के बाद अब धार जिले के आदिवासी भाई को इंदौर में पीटे जाने का दिल दहलाने और शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। शिवराज जी आखिर आदिवासियों पर अत्याचार कब बन्द होगा ? कहीं यह सोची समझी रणनीति के तहत आदिवासियों को टारगेट तो नहीं किया जा रहा ?
फिलहाल इस पूरे मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन दिखाते हुए मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है तो वही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तो वही दो फरार चल रहे हैं जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।
पूरा मामला इंदौर के राउ थाना क्षेत्र का है राउ थाना क्षेत्र में कल देर रात बारिश अधिक होने के कारण दो आदिवासी युवा एक के बाद एक ट्रेजर फेंटेसी कॉलोनी से गुजर रहे थे। इसी दौरान जवाहर कॉलोनी से निकल रहे थे तो अचानक एक नाबालिग युवक की गाड़ी फिसल गई जिसके कारण वह वहां पर गिर गया। उसको गिरता देख वहीं पर कॉलोनी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड सुमित चौधरी ने देखा तो नाबालिग युवक को अपशब्द कहने लगा। इसके बाद नाबालिग युवक ने भी अपशब्द कहा। इसी दौरान वहां पर मौजूद सुमित चौधरी के साथ जयपाल और प्रेम भी आ गए और वह नाबालिग उठाकर एक कमरे में लेकर गए जहां पर नाबालिक की जमकर पिटाई की। पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिस ने पूरे मामले संज्ञान लेते हुए मुख्य आरोपी सुमित चौधरी और अन्य 2 साथी को गिरफ्त कर लिया गया है.
मंत्री उषा ठाकुर ने किया पलटवार- कहीं ऐसी हरकतें कांग्रेसी तो नहीं करवा रहे
वहीं इंदौर में आदिवासी युवकों के साथ मारपीट की घटना पर कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून बहुत मजबूत है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस के आरोपों पर कहा मुझे चिंता है, कहीं ऐसी हरकतें कांग्रेसी तो नहीं करवा रहे है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/INDORE-AADIVASI-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक