बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर केन्द्रीय जेल में बंद एक कैदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को धमकी भरा पत्र लिख कर सनसनी फैला दी है. इस मामले से बिलासपुर पुलिस में हड़कंप मच गया है. वहीं कैदी से पूछताछ में उसने जो खुलासा किया वो बेहद चौंका देने वाला है. पूछताछ में कैदी ने पुलिस को बताया कि वह सबका ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए ऐसा किया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लूट-डकैती के मामले के आरोपी पुष्पेन्द्रनाथ चौहान केन्द्रीय जेल बिलासपुर में बंद है. उसने  जेल के अंदर से ही ओडिशा के मुख्यमंत्री को धमकी भरा पत्र लिखकर भेजा है. मुख्यमंत्री ने इसकी शिकायत ओडिशा पुलिस से की है. सीएम को धमकी मिलने से ओडिशा पुलिस सकते में आ गई और पूरे मामले की जांच करने के लिए बिलासपुर पुलिस को पत्र की कॉपी भेजी गई है.

जिसके बाद बिलासपुर एसपी आरिफ शेख ने इस मामले का जांच अधिकारी एएसपी नीरज चंद्राकर को बनाया है. एएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार को केन्द्रीय जेल जाकर आरोपी पुष्पेन्द्रनाथ चौहान का बयान लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है. इसके साथ ही बिलासपुर पुलिस ने इस मामले को जेल प्रबन्धन की लापरवाही बताते हुए विवेचना शुरू कर दी है.  बिलासपुर पुलिस इस मामले का खुलासा करने से बच रही है.

पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी पुष्पेन्द्रनाथ चौहान ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि वह सबका ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए ऐसा हथकंडा अपनाया है. इसके बाद भी पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी तथ्यों की जांच कर रही है.