रायपुर. सोमवार को बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में घायल हुए पांच जवानों का श्री नारायणा अस्पताल में इलाज चल रहा है.घायल जवान पौरव पांडुरंग ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.

घायल जवान ने कहा कि मुठभेड़ से एक दिन पहले शाम को 4 बजे सर्चिंग के लिए पार्टी निकली थी. सुबह 7 बजे हमे हिट किया गया था, जो उसमें पॉइंट मिला था. आठ बजे तक वहां पर हमने सर्चिंग की. उनका एलओपी का पॉइंट मिला था, उसे जला दिए थे. उस इलाके में नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी.

इसी आधार पर सर्चिंग के लिए पार्टी निकली थी. हमारी एक पार्टी अलग थी. जब उस पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहे थे अचानक नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. अलग-अलग बटालियन की 12 पार्टियां सर्चिंग के लिए निकली थी. हमारे तरफ से हुई फायरिंग में कुछ नक्सली घायल हुए है. एक नक्सली को मार गिराया गया. दूसरे घायल नक्सली को उनके साथी नक्सली उठाके लेकर जा रहे थे. 100 से 150 की संख्या में नक्सली वहां पर थे.

देखिये वीडियो-