मऊ. घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस सीट से बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी घोषित किया है. इसी क्रम में रविवार मऊ जिले के थाना सराय लखांशी क्षेत्र के अदरी गांव के पास प्रचार के वक्त दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी गई.

बताया जा रहा है कि चौहान पर स्याही उस वक्त फेंकी गई तब वो कार से उतर रहे थे. इसी दौरान कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे, तभी किसी ने उनके चेहरे पर स्याही फेंक दी. स्याही दारा सिंह चौहान की आंखों में चली गई. इससे कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई. गार्ड ने तुरंत दारा सिंह चौहान को पीछे किया और आरोपी शख्स को पकड़ने के लिए आगे गए.

इसे भी पढ़ें – Ghosi By-Election: बसपा और कांग्रेस नहीं लड़ेगी घोसी उपचुनाव, सपा और BJP के बीच होगा मुकाबला

स्याही फेंके जाने पर दारा सिंह चौहान ने सपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि घोसी उपचुनाव में सभी के सारे समीकरण ध्वस्त हो चुके हैं. हमें हर धर्म का व्यापक समर्थन मिल रहा है. भाजपा यहां से भारी मतों से जीतने जा रही है. इसी से हताश-निराश विरोधी दल इस तरह की साजिश रच रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक