अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मासूम से दरिंदगी का मामला सामने आया है। दरिंदे ने साढ़े तीन साल की मासूम के साथ दरिंदगी की है। एक बड़े निजी स्कूल के बस ड्राइवर ने वारदात को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ़्तार कर उसके खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम किया है।
जानकारी के अनुसार बच्ची को तकलीफ हुई तब उसने घटना के बारे में माता-पिता को जानकारी दी। माता पिता को दरिंदगी की शंका हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। घटना महिला थाना क्षेत्र की बताई गई है।
आरोपी ड्राइवर की उम्र 32 साल बताई जा रही है। आरोपी के सात और ढाई साल के दो बेटे भी है। मामले में फिलहाल पुलिस आया से भी पूछताछ कर रही है। महिला थाना पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है। बताया जाता है कि डेढ़ महीने पहले आरोपी ने नौकरी ज्वाइन की थी। बच्ची फोटो देखकर आरोपी को पहचान गई। घटना के दिन बच्ची जब घर आयी तब उसके कपड़े बदले हुए थे। माता पिता ने स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की।
मासूम से दरिंदगी के बाद छोटी बच्चियों के माता पिता में इस घटना से भय का माहौल है। बच्चों के माता पिता ने कहा कि राजधानी के हिसाब से ये बड़ी और शर्मनाक घटना है। बसों में जीपीआरएस (GPRS) सिस्टम को एक्टिव होना बेहद जरूरी हो गया है। स्कूल बसों में कम से कम दो महिला अटेंडेंट जरूर होना चाहिए। छोटी बच्चियों पर निगरानी रखना सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। स्कूल प्रबंधन की भी इसमें बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रबंधन को चेक करके ही ड्राइवर और अटेंडर रखना चाहिए। छोटे बच्चों के लिए अलग से बस और ट्रेंड अटेंडर होना चाहिए। घटना के बाद बच्चियों की सुरक्षा को लेकर माता पिता को चिंता सता रही है।
भोपाल में मासूम बच्ची से दुष्कर्म मामले में बाल आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने स्कूल प्रबंधन और पुलिस से जवाब मांगा है। भोपाल में रहने वाली तीन साल की बच्ची बिल्ला बोंग स्कूल में नर्सरी में पढ़ती है। बच्ची के बैग में एक जोड़ी कपड़े रखे थे। वारदात के बाद आरोपी ने बच्ची के कपड़े बदल दिए थे। इस पर सोमवार को परिजन थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बिलाबोंग स्कूल की घटना पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। कहा कि स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में लीपापोती की है। स्कूल प्रबंधन की भी जांच होगी। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। बता दें कि इस शर्मसार घटना के दोनों आरोपियों हनुमंत और उर्मिला की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपित उर्मिला बस की केयर टेकर है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक