लक्षिका साहू, रायपुर. राजधानी के गुढ़ियारी में बीते दिन गड्ढे में गिरने से मासूम की हुई मौत के बाद आज स्थानीय निवासियों ने मोर्चा खोल दिया है. यह घटना गुढ़ियारी के रामनगर में नगर निगम के लापरवाही के चलते हुई थी. इस घटना से आक्रोशित जनता सुबह ने आज सुबह से निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. प्रदर्शनकारियों ने आज सुबह पहले रामनगर में चक्काजाम कर दिया और फिर गुलमोहर पार्क के सामने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और निगम का पुतला फूंका. इस दौरान न्याय की मांग कर रही जनता के साथ पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी धरने में शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई और व्यवस्था में सुधार की मांग की है.

वहीं कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों जमकर विरोध किया. इस दौरान जिस गड्डे में डूबकर बच्चे की मौत हुई उस गड्डे में एक व्यक्ति कूद गया, जिसे तत्काल बाहर निकाला गया.

देखें सौंपे गए ज्ञापन की कॉपी:

3 बच्चे खेलते-खेलते गड्ढे में गिरे, 1 की मौत
बता दें, रामनगर चौकी इलाके में स्थित गुलमोहर पार्क कॉलोनी में नगर निगम द्वारा सीवरेज टैंक निर्माण के लिए गहरा गड्ढा खोदा गया था, जिसे खुला ही छोड़ दिया गया था. बारिश या पाइपलाइन लीकेज के चलते इसमें पानी भर गया था. वहीं कल 13 अप्रैल को में 3 मासूम बच्चे खेलते-खेलते गिर गए. हादसे में एक 6 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
डिप्टी सीएम अरुण साव ने मासूम की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने घटना को बताया दुर्भाग्य जनक बताते हुए मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. साथ ही घटना की पुनरावृत्ति से बचने दिशा निर्देश जारी करने की बात कही है.
महापौर मीनल चौबे ने 24 घंटे के भीतर व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश
महापौर मीनल चौबे ने घटना के बाद आज रायपुर शहर में स्थित सभी बीएसयू पी और प्रधानमंत्री आवास योजना ( पीएमवाय) की कॉलोनियों और अन्य निगम परिसर के सैप्टिक टैंक और सम्पवेल के मेनहोल को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अगले 24 घण्टे के भीतर ढकने की आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो.
निगम आयुक्त विश्वदीप ने महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के जोन कमिश्नरों को अगले 24 घण्टे के भीतर रायपुर शहर में सभी बीएसयूपी और प्रधानमंत्री आवास योजना कॉलोनियों के सैप्टिक टैंक और सम्पवेल के मेनहोल को ढका जाना सुनिश्चित करने आदेशित किया है.
आदेश दिए गए हैं कि 15वां वित्त आयोग की प्रगतिरत कार्य योजना के माध्यम से भी स्थल की आवश्यकता के अनुसार यह कार्य करवाया जा सकता है. ड्रेन कवर का कार्य करवाने स्थल पर इसकी साइज और लोकेशन अनुसार सूची की जानकारी अगले 24 घण्टे के भीतर सभी जोन कमिश्नर स्थल का स्थल का निरीक्षण कर भेजा जाना सुनिश्चित करें, ताकि ड्रेन कवर की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके.आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को महापौर के निर्देशानुसार उक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए करवाने का आदेश दिया है, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो.
क्या कहते हैं जिम्मेदार:
रायपुर निगम कमिश्नर विश्वदीप ने इस मामले को लेकर कहा कि दुखद घटना हुई है, एक बच्चों की मौत हो गई है. कॉलोनी में सोक पिट बनाया गया है था क्योंकि सीवेज वाटर के लिए एग्जिट नहीं है, सेप्टिक टैंक ओवरफ़्लो होता था इसलिए वो पिट बनाया गया था. उन्होंने आगे कहा कि पीएम आवास के ठेकेदार ने सोक पिट खोदा लेकिन सुरक्षा के इंतज़ाम नहीं किए. एक जाँच कमिटी बनाई जाएगी , जाँच के आधार पर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा ने बताया कि घटना स्थल और सभी अन्य पीएम आवास में निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के बाद सभी को कवर किया जाएगा ताकि आगे इस प्रकार के हादसे और न हो.
जांच पूरी होने और व्यवस्थाओं के दुरुस्त होने तक धरना प्रदर्शन की तैयारी
बता दें, नगर निगम की लापरवाही के चलते मासूम की मौत को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. कॉलोनीवासियों ने नारेबाजी कर निगम प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. वे मामले की जांच और व्यवस्थाओं के दुरुस्त होने तक धरने पर बैठने की तैयारी में हैं.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक