यूपी के मेरठ में लगे नौचंदी मेले में गुरुवार देर रात 1:30 बजे तिरंगा गेट के पास गाड़ी पीछे हटाने के दौरान फुटपाथ पर सो रही एक माह की बच्ची साहिबा कुचल गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की मां बाल-बाल बची।

हादसे के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया और एसयूवी सवार असद को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि लखीमपुर निवासी फारुख अपनी पत्नी नगमा के साथ कई साल से मेरठ में रह रहा है।

पुलिस के मुताबिक परिवार भीख मांगकर अपना गुजर बसर कर रहा है। तिरंगा गेट पर परिवार झुग्गी में रहता है। बृहस्पतिवार को गाजियाबाद निवासी असद अपने परिवार के साथ नौचंदी मेला देखने आया था। वह रात डेढ़ बजे तिरंगा गेट पर गाड़ी बैक कर रहा था। उसी दौरान फुटपाथ पर सो रही बच्ची के ऊपर गाड़ी चढ़ गई। बच्ची की मौत होने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने असद की पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।