चंकी बाजपेयी, इंदौर। इंदौर में ऑनलाइन स्टैंड एप के माध्यम से छोटे लोन धारकों के साथ धोखाधड़ी सहित ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच से शिकायत की गई है। जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच एप संचालित करने वालों के साथ ही मोबाइल नंबरों के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

इस मामले में जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से स्टैंड एप के माध्यम से लोन लेने वाले एक फरियादी ने शिकायती आवेदन दिया है कि पिछले दिनों उसने ऑनलाइन लोन लिया था। जिसके बाद से ही वह काफी परेशान है। बताया जा रहा है कि 10000, 20000 रुपए तक लोन ले लिया जाता है और राशि मिलने के बाद 5 गुना तक रुपए वसूले जाते हैं।

प्रॉपर्टी डीलर से बदला लेने कार में लगा दी आगः वारदात CCTV कैमरे में कैद, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

ब्लैकमेलिंग

जब आप लोन लेने की एप डाउनलोड करते हैं, तो स्क्रीन शेयरिंग स्ट्रीन मोबाइल में ऑटोमेटिक संचालित होने लगता है। जिसके माध्यम से कांटेक्ट लिस्ट मोबाइल की गैलरी के माध्यम से फोटो वीडियो को अश्लील रूप से परोसने को लेकर ब्लैकमेलिंग की जाती है और जो कांटेक्ट उनके पास रहते हैं।

हरदा हादसे के बाद पटाखा कारोबारियों पर कार्रवाई जारी: भोपाल में 3 दुकानें सील, 48 संचालकों को कारण बताओ नोटिस

एडिशनल DCP ने की ये अपील

इसके माध्यम से उनके परिचितों को भेजने की धमकी दी जाती है और अधिक रुपयों की डिमांड की जाती है। इस तरह से कई लोग पहले भी ब्लैकमेलिंग का शिकार हो चुके हैं। एडिशनल डीसीपी ने कहा कि लोगों को ऑनलाइन संचालित हो रहे इस तरह के एप से बचना चाहिए ताकि उनके साथ इस तरह की घटनाएं घटित ना हो।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H