Delhi IAS Coaching Incident: दिल्ली में नामी-गिरामी IAS कोचिंग सेंटर राव इंस्टीट्यूट (Rau’s IAS Study Circle) के बेसमेंट में पानी भरने से UPSC की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई। घटना के 16 घंटे ने दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार रात से ही छात्र कोचिंग के पास धरने पर बैठे हुए हैं। इसी बीच घटना की इनसाइड स्टोरी भी सामने आई है।

BIG BREAKING: RAU’s IAS कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार, हादसे के 16 घंटे बाद दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन- Delhi IAS Coaching Incident

चश्मदीद छात्रों के मुताबिक शनिवार रात को बिल्डिंग में पावर कट के कारण बेसमेंट की लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम हो गया। बच्चे लाइब्रेरी के अंदर ही फंस गए। MCD के खराब ड्रेनेज सिस्टम के कारण बेसमेंट में अंदर पानी घुसने लगा। पानी के प्रेशर के कारण गेट टूट गया। चश्मदीद ने बताया कि बहाव इतना तेज था कि सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो रहा था।

INDIA अलायंस को पस्त करने के लिए नीतीश कुमार ने चली ये चाल, NDA को जीत दिलाने के लिए बनाई ये खास रणनीति – Nitish Kumar

महज 2-3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया। बच्चे बेंच पर खड़े हो गए थे। बाहर निकलने का सिर्फ एक ही गेट था। ऊपर जाने के लिए सिर्फ एक ही सीढ़ी थी। बाद में बच्चों को बचाने के लिए रस्सियां फेंकी गईं, लेकिन पानी गंदा था, इसलिए रस्सियां दिखाई नहीं दी। कोचिंग मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

MSP: एमएसपी पर कानून बनाएगी सरकार! कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में कर दिया बड़ा ऐलान- Shivraj Singh Chouhan

शाम में की थी बात, रात 10 बजे बेटे के मौत की खबर मिली

वहीं मरने वालों की पहचान नेविन डाल्विन (उम्र 28 साल, केरल), श्रेया यादव (उम्र 25 साल) और तानिया सोनी (उम्र 25 साल) के रूप में हुई है। घटना में मृतक छात्र की पहचान नेविन (उम्र 28 साल, केरल) के रूप में हुई है। नेविन डाल्विन केरल का रहने वाला था और जेएनयू से पीएचडी कर रहा था। वह बीते आठ महीने से IAS की कोचिंग कर रहा था। डाल्विन पटेल नगर में रहता था और सुबह करीब 10 बजे लाइब्रेरी में पढ़ाई करने आया था। घटना के थोड़ी देर पहले ही नेविन को मां का कॉल आया था। उसने ने मां को रात 12 बजे रूम में पहुंचने की बात कही थी। हालांकि रात 10 बजे उन्हें अपने बेटे की मौत की खबर मिली।

नीति आयोग की बैठक का ममता बनर्जी ने किया बहिष्कार, पर्याप्त समय नहीं देने और माइक बीच में बंद करने का लगाया आरोप, केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया खंडन…

दूध बेचकर बेटी को IAS बनने के लिए दिल्ली भेजा था

इसके अलावा जिन छात्राओं की मौत हुई उनकी पहचान तान्या सोनी (25) पुत्री विजय कुमार, श्रेया यादव (25) पुत्री राजेंद्र यादव के रूप में हुई है। श्रेया ने जून/जुलाई में ही कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था। वो यूपी के अंबेडकरनगर जिले के बरसावां हाशिमपुर की रहने वाली थी। श्रेया के पिता डेयरी का काम करते हैं। दूध बेचकर बेटी को IAS बनाने के लिए दिल्ली में कोचिंग करने के लिए भेजा था। हालांकि उनका ये सपना चकनाचूर हो गया। उनकी बेटी भी इस हादसे में मौत के मुंह में चली गई।

राव IAS कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता गिरफ्तार

Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ में PM मोदी ने Paris Olympic और सड़कों के किनारे बनी पेंटिंग्स का किया जिक्र, बताया क्या है Project PARI?

 बेसमेंट में सिर्फ स्टोरेज बनाने की मिली थी इजाजत

फायर एनओसी के मुताबिक बिल्डिंग के बेसमेंट को स्टोरेज बनाने की इजाजत दी गई थी। इससे साफ पता चलता है कि यहां लाइब्रेरी बनाकर सुरक्षा नियमों का उलंघन किया गया है। लाइब्रेरी बनाकर सुरक्षा नियमों का उलंघन किया गया है। वहीं इस घटना में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया है।

मेयर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली भर में ऐसे सभी कोचिंग सेंटर जो एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में हैं और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं जो बिल्डिंग उपनियमों का उल्लंघन कर रही हैं और मानदंडों के अनुरूप नहीं हैं, उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की संसद सदस्यता होगी रद्द! हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H