कुमार इंदर/मनोज उपाध्याय, जबलपुर/मुरैना। घर से स्कूटी या बाइक लेकर निकलें और अचानक उसमें सांप नजर आ जाए तो……? मध्यप्रदेश के जबलपुर में इन एक वीडियो वायरल हो रहा है मोपेड के अंदर कुंडली मारकर 3 फीट का अजगर बैठा था। पूरा मामला जबलपुर के डूमना इलाके का है।

अपार्टमेंट में चल रहे ‘सेक्स रैकेट’ का पर्दाफाशः डिमांड पर पश्चिम बंगाल की युवतियों को बुलाया जाता था, पुलिस ने छापा मारा तो इस हालात में मिले सभी

दरअसल घर के बाहर खड़ी मोपेड के पास जाकर कुत्ते भोंकने लगे। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि कुत्ते गाड़ी के पास आकर क्यों भोंक रहे हैं। जब अंदर देखा तो उसमें अजगर सांप बैठा था। इसके बाद मोपेड मालिक ने सांप रेस्क्यू टीम को बुलाया। रेस्क्यू टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

Breaking: PFI के सदस्यों पर NIA की बड़ी कार्रवाई, चार गिरफ्तार, इनमें इंदौर से तीन और भोपाल से एक शामिल

वहीं मुरैना में स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी को शिक्षकों ने ही हरका दिया। दरअसल पूरा मामला मुरैना के गोहदू प्राथमिक विद्यालय का है। जनपद शिक्षा केंद्र अधिकारी स्कूल के निरीक्षण पर पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान अधिकारी को स्कूल बंद मिला था। इसपर पोरसा बीआरसीसी ब्रजकिशोर सिंह तोमर शिक्षकों को फटकार लगाई तो उल्टे दोनों शिक्षकों ने ही अधिकारी को हरका दिया। घटना का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की बड़ी कार्रवाईः डोडाचूरा, 3 वाहन और अवैध हथियार के साथ तीन शातिर गिरफ्तार

पोरसा बीआरसीसी ब्रजकिशोर सिंह तोमर ने इसकी शिकायत अंबाह थाने में की। बावजूद इसके दोनों शिक्षकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीआरसीसी ने शिक्षक पहाड़ सिंह और हरीश शर्मा पर गाली-गलौच और मारपीट का आरोप लगाया है। फरियादी पोरसा बीआरसीसी ब्रजकिशोर सिंह तोमर ने पत्र लिखकर एसपी से शिकायत कार्रवाई की मांग की है।

भोपाल में 3 दिन से लापता जुड़वा बच्चों की मिली लाश: मां ही निकली बेटों की हत्यारिन, मर्डर के बाद दूसरी जगह फेंका था शव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus