दल्ली राजहरा- कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर तहसील के लोगों को सालों पुराना सपना जल्द साकार होने जा रहा है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रेल को गुदुम से भानुप्रतापपुर के बीच नई रेलवे लाइन का लोकार्पण करने के साथ ही इस रेल लाइन पर रेल परिचालन का शुभारंभ भी करेंगे. इस नई रेलवे लाइन का निर्माण दल्ली राजहरा-रावघाट रेल परियोजना के तहत किया गया है.राज्य शासन ने रेलवे लाइन के लोकार्पण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिये जलसंसाधन विभाग के सचिव सोनमणि बोरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. 

इसी कड़ी में आज दिनाक 10 अप्रैल को सोनमणि बोरा ने मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर और उनके अधिकारियों की टीम के साथ लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान कांकेर कलेक्टर, सीईओ, उपस्थित रहे. अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.आपको बता दें कि 14 अप्रेल से दुर्ग से भानुप्रतापपुर के बीच नियमित ट्रेन परिचालन शुरु कर दिया जायेगा,जिसके लिये दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे ने टाइम टेबल भी घोषित कर दिया है.भानुप्रतापपुर से दुर्ग के बीच डेमू स्पेशल लोकल ट्रेन संचालित किया जायेगा,जिसका नंबर 07818 होगा. यह ट्रेन भानुप्रतापुर से दोपहर 12.30 बजे छूटेगी,जो शाम 4.45 बजे दुर्ग पहुंचेगी. देखिये रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल