लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और इसके काम की प्रगति देखी।

योगी आदित्यनाथ ने आज पूर्वांचल के गाजीपुर और आजमगढ़ समेत कई जिलों का ताबड़तोड़ दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आम जन से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास का जो माडल दिया है। उसी का नतीजा आज सामने है कि हम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़े हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहाकि एक्‍सप्रेस-वे का निर्माण मार्च तक हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए।

योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय जनता से कहा कि पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे के बन जाने के बाद गाजीपुर के लोग तीन घंटे में लखनऊ और महज दस घंटे में दिल्ली पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री ने एक्सप्रेस-वे की प्रगति की समीक्षा करने के बाद जनता से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया ने पूरे विकास की गति को अवरुद्ध कर दिया था, अब सरकार उनकी अवैध संपत्ति को जब्‍त कर उनकी कमर तोड़ रही है, जिससे विकास कार्यों को पूरी गति मिली है।